By the grace of Shri Balaji Sarkar and inspired by the guidance of revered sannyasi Baba and revered grandfather guru, Pujya Guru Dev initiated a nationwide campaign for the propagation of Sanatan principles, as well as for the upliftment of society and humanitarian endeavours. Under the umbrella of this nationwide campaign, numerous initiatives for service have been undertaken. The society and the nation are benefiting from these resolutions of Shri Bageshwar Dham Jan Seva Samiti. Let's explore the current and upcoming resolutions of the Bageshwar Dham Jan Seva Samiti.
Pujya Guru Dev started the operation at Shri Bageshwar Dham five years ago, inspired by his revered father Shri Ramkrupal Garg Ji. Through this Maa Annapurna Kitchen, which operates at Bageshwar Dham, prasad meals are provided to the devotees twice a day, both in the morning and evening. For the past five years, thousands of people have been receiving free meals here daily. On Tuesdays and Saturdays, hundreds of thousands of devotees gather here to receive prasad, while on other days, the number remains in the thousands. Pujya Guru Dev says that there is no greater donation than food donation, and there is no greater act of compassion than feeding the hungry. In line with this principle, Bageshwar Dham Jan Seva Samiti is consistently operating this Maa Annapurna Kitchen.
पूज्य गुरुदेव ने श्री बागेश्वर धाम पर आने वाले भक्तों की प्रसादी के लिए 5 वर्ष पहले अपने पूज्य पिता श्री रामकृपाल गर्ग जी की प्रेरणा से मां अन्नपूर्णा रसोई का संचालन प्रारंभ किया था। बागेश्वर धाम पर संचालित होने वाली इस अन्नपूर्णा रसोई से प्रतिदिन सुबह एवं शाम दोनों समय धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी प्रदान की जाती है। पिछले पांच वर्षों से प्रतिदिन यहां हजारों लोग निःशुल्क भण्डारा पा रहे हैं। सप्ताह में मंगलवार एवं शनिवार को एक साथ लाखों श्रद्धालु यहां प्रसाद पाते हैं जबकि अन्य दिनों में यह संख्या हजारों में होती है। पूज्य गुरुदेव कहते हैं कि अन्नदान से बड़ा कोई दान नहीं होता और भूखे को भोजन कराने से बड़ा कोई परोपकार नहीं होता। उनके इसी सूत्र वाक्य को सिरोधार्य करते हुए बागेश्वर धाम जन सेवा समिति यह अन्नपूर्णा रसोई नियमित रूप से संचालित कर रही है।
This is the first and only pilgrimage in India where, every year on the occasion of Shivaratri, marriages of underprivileged girls from all sections are arranged through donations received in the donation box. For the past four years, Bageshwar Dham has been conducting weddings for destitute and helpless girls from needy families. The campaign began in the year 2020, and in the fourth year, it concluded with the marriages of 125 girls. In this wedding ceremony, Pujya Guru Dev provided all the girls with the complete household essentials along with his blessings. The goal for the year 2024 is to conduct marriages of 151 girls at Shri Bageshwar Dham.
यह भारत का एक मात्र पहला ऐसा तीर्थ है जहां की दान पेटी में आये दान से हर वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर सभी वर्गों की असहाय, निर्धन बेटियों के विवाह कराये जा रहे हैं। विगत चार वर्षों से बागेश्वर धाम पर बेसहारा और असहाय परिवारों की निर्धन बेटियों के विवाह कराए जा रहे हैं। वर्ष 2020 से प्रारंभ हुआ यह अभियान चौथे वर्ष में 125 बेटियों के विवाह के साथ सम्पन्न हुआ। इस विवाह समारोह में पूज्य गुरूदेव ने सभी बेटियों को अपने आशीर्वाद के साथ संपूर्ण गृहस्थी की सामग्री भी प्रदान की। वर्ष 2024 में श्री बागेश्वर धाम पर 151 बेटियों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है।
Pujya Guru Dev has initiated a nationwide campaign, inspiring the entire country and the Sanatan community, for the service of cows (Gauseva). Shri Guru Dev states that creating cow shelters is not the solution; rather, every Hindu should adopt one cow. This way, we can free the mother cow from issues she faces. Embracing this resolution, a cow shelter has been established at Bageshwar Dham. Here, along with the unique Punganur breed of Andhra Pradesh, the rearing and nurturing of indigenous Bundelkhandi cows are taking place. Pujya Guru Dev regularly participates in cow service and also motivates people to be inspired by this cow service.
पूज्य गुरुदेव ने संपूर्ण देश एवं सनातनी परिवारों को गौसेवा के लिए प्रेरित करते हुए एक राष्ट्रव्यापी अभियान प्रारंभ किया है। श्री गुरुदेव कहते हैं कि गौशाला नहीं उपाय, एक हिन्दू एक गाय यानि हर हिन्दू को एक गाय की सेवा करनी चाहिए जिससे कि गौमाता समस्याओं से मुक्त हो सकें। इसी संकल्प को धारण करते हुए बागेश्वर धाम पर एक गौशाला का निर्माण किया गया है। यहां आंध्रप्रदेश की पुगनूर नस्ल की विलक्षण गायों के साथ- साथ बुन्देलखण्ड की देशी गायों का पालन पोषण किया जा रहा है। पूज्य गुरूदेव नियमित रूप से गौसेवा करते हैं एवं लोगों को भी इस गौसेवा के लिए प्रेरित करते हैं।
In the year 2021, on the occasion of World Environment Day on June 5th, Pujya Guru Dev initiated a unique campaign for the service of Mother Nature. Through this campaign, under his guidance, disciples of Bageshwar Dham and Sanatan families are undertaking the planting of 11 lakh (1.1 million) saplings. After the monsoon season each year, saplings are planted in various locations, and a commitment is made to protect and care for these plants. Under the guidance of Pujya Guru Dev, at many places across the country, Sanatan families have started planting saplings and have initiated the construction of Shri Bageshwar Garden. Through this campaign, Bageshwar Dham Jan Seva Samiti is playing a vital role in environmental conservation.
पूज्य गुरूदेव ने वर्ष 2021 में 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर मां प्रकृति की सेवा के लिए एक अनूठा अभियान प्रारंभ किया। इस अभियान के माध्यम से उनके मार्गदर्शन में बागेश्वर धाम शिष्य मण्डल एवं सनातनी परिवारों के द्वारा 11 लाख पौधों के रोपण का कार्य किया जा रहा है। प्रतिवर्ष बरसात के उपरांत जगह-जगह पौधे रोपित किए जाते हैं एवं इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया जाता है। पूज्य गुरूदेव के निर्देश पर देश भर में अनेक स्थानों पर सनातनी परिवारों ने पौधे रोपित करते हुए श्री बागेश्वर बगिया का निर्माण प्रारंभ कर दिया है। इस अभियान के माध्यम से बागेश्वर धाम जन सेवा समिति पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
Respected Guruji has undertaken the aspiration of building a Hindu Sanatan (eternal) nation to unite the fragmented Hindu society along caste and sect divisions and to restore the Indian Vedic traditions. His objective is to free the Hindu society, divided by castes, from its divisions. Thus, he aims to integrate such a society with Hindu Sanatan sentiments, while preserving Hindu customs, traditions, rituals, and scriptures.They have prayed to Revered Balaji for the formation of a Hindu nation in India, and for this, they are awakening the society through their narratives. Today, across the country, the voice for the construction of a Hindu nation is getting louder due to the inspiration of Respected Guruji.
पूज्य गुरूदेव ने जाति पंथों में बटे हिन्दू समाज को एकजुट करने एवं भारतीय वैदिक संस्कारों की पुर्नस्थापना के लिए सनातनी हिन्दू राष्ट्र निर्माण की संकल्पना की है। उनका उद्देश्य है कि जातियों में विभाजित हिन्दू समाज अपने संस्कारों से विमुक्त हो रहा है इसलिए ऐसे समाज को हिन्दू सनातनी भाव से जोड़ते हुए हिन्दू संस्कारों, रीतिरिवाजों, कर्मकाण्डों, शास्त्रों की रक्षा की जाए। उन्होंने पूज्य बालाजी से प्रार्थना की है कि भारत हिन्दू राष्ट्र बने और इसके लिए वे समाज को अपनी कथाओं के माध्यम से जागृत कर रहे हैं। आज देश भर में पूज्य गुरूदेव की प्रेरणा के कारण हिन्दू राष्ट्र निर्माण की आवाज बुलंद हो रही है।
Respected Guruji states that for the alleviation of physical distress, both medicine and prayers are required. Holding this very objective, he initiated the service of people at the Shri Bageshwar Dham through the means of mantra therapy. Following that, with governmental support, they established an Ayurvedic hospital at Shri Bageshwar Dham. Furthermore, they have now undertaken the resolution to open a service-oriented cancer hospital in Chhatarpur district through the Bageshwar Dham Jan Seva Samiti. Their goal is to build a magnificent cancer hospital in Chhatarpur district by the year 2029, where the focus is on service. With the intention of serving the destitute, poor, underprivileged, and needy patients, they aim to provide free cancer treatment.
पूज्य गुरूदेव कहते हैं कि शारीरिक कष्ट के निवारण के लिए दवा और दुआ दोनों की आवश्यकता होती है। इसी उद्देश्य को आत्मसात करते हुए उन्होंने सर्वप्रथम श्री बागेश्वर धाम पर मंत्र चिकित्सा के माध्यम से लोगों की सेवा की। तदोपरांत शासकीय सहयोग से श्री बागेश्वर धाम पर एक आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थापना कराई और अब उन्होंने बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के माध्यम से छतरपुर जिले में एक सेवाभावी कैंसर अस्पताल खोलने का संकल्प लिया है। उनका लक्ष्य है कि वर्ष 2029 तक छतरपुर जिले में एक भव्य कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाए जहां सेवा को उद्देश्य मानते हुए बेसहारा, गरीब, वंचित और जरूरतमंद मरीजों का निःशुल्क कैंसर उपचार किया जाए।
Respected Guruji has taken the resolution to impart Vedic education to the younger generation with the objective of preserving the Sanatan culture, promoting the study of scriptures, and establishing proper procedures for rituals. Based on this commitment, the Bageshwar Dham Jan Seva Samiti is soon going to commence the construction of a Gurukul at Shri Bageshwar Dham. At this place, while incorporating the study of scriptures, a robust young generation will be developed, which will also include modern education and will be instrumental in making India a true world leader. For the establishment of this Gurukul as well, Respected Guruji has urged all followers of Sanatan to contribute through service and donations.
पूज्य गुरूदेव ने सनातन संस्कृति की रक्षा, शास्त्रों के पठन-पाठन, कर्मकाण्डों के समुचित विधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवा पीढ़ी तक वैदिक शिक्षा पहुंचाने का संकल्प लिया है। उनके इस संकल्प के आधार पर बागेश्वर धाम जन सेवा समिति शीघ्र ही श्री बागेश्वर धाम पर गुरूकुल निर्माण प्रारंभ करने जा रही है। यहां शास्त्रों के पठन-पाठन के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा का समावेश करते हुए एक सुदृढ़ युवा पीढ़ी का निर्माण किया जाएगा जो भारत को सही अर्थों में विश्व गुरु बनाने में सहयोगी सिद्ध होगी। इस गुरूकुल निर्माण के लिए भी पूज्य गुरूदेव ने सभी सनातनियों से सेवा और दान का आहवान किया है।